चंदन गोयल की रिपोर्ट
चनपटिया:-बहुचर्चित वर्षो पुराने चनपटिया आर्य हत्याकांड, जिसमे इसी वर्ष माननीय जिला न्यायालय बेतिया ने न्याय करते हुए उक्त मुकदमे में माननीय सांसद, वाल्मीकिनगर सतीश चंद्र दुबे समेत सभी पाँच आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया था लेकिन उक्त मुकदमे में माननीय जिला न्यायालय के फैसले के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में , बिनोद कुमार आर्या ने अपील किया था , लेकिन दिनांक 20/11/18 को माननीय उच्च न्यायालय, पटना ने उक्त मुकदमे को अब सुनवाई योग्य भी न मानते हुए उसे खारिज कर दिया तथा जिला एवं सत्र न्यायालय, बेतिया के फैसले को ही कायम रखा ।
उच्य न्यायालय के फैसले पर खुशी का इजहार करते हुये बगहा भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाया , वहीं जिला संयोजक सोमेश पाण्डेय नें कहा सत्य की जीत हुई हमारे सांसद को उच्य न्यायालय से भी न्याय मिला साथ ही आईटी सेल के करण कुमार गोड़ , पवन सिंह , दुर्गेश पाण्डेय , प्रमोद प्रसाद काजू , आशुतोष मालवीय , अमित कुमार , आलोक कुमार गुप्ता , सचिन मिश्रा सहित कई कार्यकर्ताओ नें सोशल मीडिया के माध्यम से अपने खुशी का इज़हार किया ।
Tags बगहा
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …