प्रणव तिवारी IBN24x7
उपसम्पादक
सीएम योगी और पीएम मोदी की आमद से पहले शहर बरसात के पानी में डूब गया।
शहर के बाहरी इलाकों के साथ ही व्यापारिक स्थल साहबगंज मंडी, गीताप्रेस रोड, घंटाघर, घोष कंपनी, रेती रोड, कोतवाली रोड, नखास समेत अन्य इलाक़े पूरी तरह से पानी में डूब गए और यहां दुकानों व गोदामों में पानी भर जाने के कारण तमाम व्यवसाइयों को लाखों का नुकसान सहना पड़ा।
सफाई के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च करने वाले नगर निगम का नाले नालियों की तल्ली झार सफाई का दावा हवा-हवाई साबित हुआ।
यहां तक कि इस जलजमाव से जिलाधिकारी कार्यालय से लगायत जिला अस्पताल समेत तमाम सरकारी आवास व कार्यालय जलमग्न नज़र आ रहे हैं।
कुल मिलाकर जिम्मेदार अधिकारियों की अदूरदर्शिता से योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जलजमाव मुक्त शहर के उम्मीदों भरे नारे ने मौसम की इस पहली बरसात डूबकर दम तोड़ दिया।
Tags गोरखपुर
Check Also
डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …