Ibn24x7news रिपोर्ट श्री राम शर्मा
गोरखपुर /चरगांवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा गुलरिहा में इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम *ग्राम प्रधान एवं जिला महामंत्री भाजपा राजेश निषाद* की उपस्थिति में पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के *विधायक महेंद्र पाल सिंह ने इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया* विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास के कार्य आपके गांव सभा में हो रहे हैं आपका पूरा सहयोग चाहिए विकास कार्यों की निगरानी आपके द्वारा होती रहे जिससे कि गुणवत्तायुक्त काम हो गुणवत्तायुक्त कम होने से सड़कें काफी दिन तक टिकाऊ रहेंगी जिससे आप सभी लोगों के आवागमन में कोई बाधा नहीं उत्पन्न होगी
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष चरगांवा नरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत जगबंश कुशवाहा ,ग्राम सचिव प्रियंका नायक ,पूर्व प्रधान राम बचन सिंह ,मंडल मंत्री दयाशंकर मिश्रा ,शिव शक्ति निषाद ,सेक्टर प्रमुख चंद्रभान चौहान, अवनीश सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे/
Tags गोरखपुर
Check Also
नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह के गोरखपुर प्रथम आगमन पर स्वागत
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं निर्विरोध नवनिर्वाचित विधान परिषद …