Ibn news Team
गोरखपुर 07 मार्च , उ.प्र. के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान,प्रसंशा और प्रेम प्रकट करते हुए महिलाओं के आर्थिक,राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी ने कहा कि बीते पखवारे में मा.योगी सरकार ने विकास की गंगा हर वर्ग के लिए बहाया साथ ही साथ महिलाओं का भी खास ध्यान रखा गया।
महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री प्रसन्नचित होकर महिला मोर्चा की तरफ़ से मा. मुख्यमंत्री को हृदय की गहराइयों से ढेर सारी बधाइयां देते हुए कहा कि नई योजनाओं के साथ-साथ युवाओं व महिलाओं का भी खास ध्यान रखते हुए लाभान्वित किया गया व युवाओं को उद्यमिता का मंत्र देते हुए 125 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया गया व मा.मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था बढ़ाने में युवाओं की भूमिका अहम होती है,मुझे पहले भी विश्वास था और आज भी है।उक्त योजना में बिना गारंटी पांच लाख का ब्याजमुक्त ऋण दिया गया, साथ ही साथ मंत्री जी ने मा.विधायकों से कैम्प लगाकर युवाओ को जोड़ने का आवाहन किया। तथा गोरखपुर-बस्ती मंडल व महराजगंज में सर्वाधिक ऋण की मंजूरी मिली व मा.योगी जी ने धैर्य का भी मंत्र देते हुए व्यवसाय करने के लिये मनोबल ऊँचा रखने को कहा जिससे आपकी पूंजी बढ़ती जाएगी और समृद्धि आती जाएगी व उन्होंने कहा कि सम्मानित जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्राथमिकता में है तथा अफसरों को निर्देशित किये की जनसमस्याओं के समाधान हेतु किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नही किया जायेगा ।
अंत मे सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि महिलाएं मा.योगी सरकार में अपने को बहुत ही सुरक्षित महसूस करती हैं।
चित्रा देवी
क्षेत्रीय मंत्री
भाजपा महिला मोर्चा
गोरखपुर परिक्षेत्र।
9450485416