Ibn news Team लखनऊ
सुभाष चंद्र यादव
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला को गोण्डा जनपद का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इनकी देखरेख में गोण्डा जनपद की जिला एवं तहसील इकाइयों का गठन किया जाएगा। बताते चलें कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर गोण्डा जनपद की जिला इकाई सहित समस्त तहसील इकाइयों को निलम्बित कर दिया गया था जिसका जुलाई जनपद में पुनर्गठन किया जाना है। संगठन के नियम के अनुसार जिला इकाई एवं प्रत्येक तहसील इकाई के गठन के लिए 11 सदस्यों का होना जरूरी है संगठन केव गोण्डा जिला प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव ने डॉक्टर सतीश चंद्र शुक्ला के मनोनयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि हम उम्मीद करते हैं हमारे जनपद के प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकार बंधु पत्रकार एकता की कड़ी में इस कार्य में अपना अमूल्य सहयोग करेंगे।