जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन द्वारा धान क्रय केंद्र सहजनवा कालेश्वर लक्ष्मी राइस मिल , स्वास्तिक मिल गीडा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खाद्य विपणन अधिकारी भी साथ में मौजूद थे साथ ही जिलाधिकारी ने साधन सहकारी केंद्र चंदा चडराव एवं विकास खण्ड सहजनवां अंतर्गत पंचायत भवन भगौरा गेहूं क्रय केंद्र को भी देखा गया क्रय केन्द्र पर जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि सत्रह सौ पचास रुपये से कम अगर कोई पैसा देता हैं तो हमे तुरंत सूचना दे उस क्रय केंद्र पर हम तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर उसे दडण्डित करने का कार्य करेंगे
Tags गोरखपुर
Check Also
कोठीभार थाने पर मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक …