गायघाट में किसान का बेटा बना सहकारिता प्रसार पदाधिकारी
गायघाट- प्रखंड क्षेत्र के कांटा गांव निवासी ताराकांत झा के पुत्र आकाश कुमार ने सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बन नाम रौशन किया हैं। उसके पिता किसान एवं माता शंकुतला देवी गृहिणी है। बड़े भाई पंकज कुमार में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। छोटे भाई आशिश अध्यनरत हैं ।उनके गांव में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बनने पर गांव में ख़ुशी की लहर हैं। जगह जगह चर्चा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने अपनी पढाई बिहार बोर्ड से की हैं ।मिथिला विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट किया है ।परिजनों में ख़ुशी की लहर हैं।
Tags बिहार
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने …