Breaking News

गाजीपुर: 50 घरो की बिजली कटी , वसूले गये 13 लाख शहर के चौराहो पर लगेगा बडे बकायादारो का पोस्टर

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर । शहर के दर्जनों मोहल्लों में गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक विजिलेंस व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते 20 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया।

बिजली चोरी में पकड़े गए सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। साथ ही बिजली बिल बकाया को लेकर 50 घरों का कनेक्शन काटा गया। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने उपभोक्ताओं से 13 लाख की वसूली भी की। दरअसल शहर के झुन्नू लाल चौराहा,नियाजी मोहल्ला महाजन टोली,लाल दरवाजा, ददरी घाट,गोला घाट समेत दर्जनों मोहल्लों में विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि बिजली चोरी व बिजली बिल के बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

छापेमारी के दौरान अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार के 3 एसडीओ, 7 जेई और 49 फीडर मैनेजर के नेतृत्व में गठित 24 टीमों द्वारा शहर के दर्जनों मोहल्लों में छापेमारी की गई। बिजली की कि छापेमारी से बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। वहीं एक्सईएन आशीष कुमार ने ये भी बताया की आगे भी इस तरह के अभियान चलते रहेंगे। उन्होंने बताया की बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं की बिजली तत्काल काटकर उनको अवगत कराया जाता है और उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि बड़े बकायेदारों को वेरिफाई किया जा रहा है और वो बिल नहीं जमा करते हैं नेम-शेम अभियान चलाकर चौराहों पर उनके नाम के साथ उनकी फोटो लगायी जायेगी।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज जानलेवा हमले के वांछित आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या बीकापुर। वांछित चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी को घटना …