टीम आईबीएन न्यूज़
राकेश की रिपोर्ट
गाजीपुर: मरदह विकास खण्ड से जुड़े स्थानीय हाइवे वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले कई सालों से चल रहे मेडिकल कालेज व कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ अस्पताल परिसर में पहली बार प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे मेडिकल कालेज में आयुष्मान योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में गरीबों को जानकारी दी गयी और संस्थान के डायरेक्टर विजय यादव ने अस्पताल में मौजूद तमाम खूबियों व इलाज की बारीकियों के बारे में बताया। इस दौरान जिले के बड़े राष्ट्रीय चैनलों व पत्रकार संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारी भी 26 किमी0 दूर जिला मुख्यालय से दूरी तय कर पहुंचे और डायरेक्टर का इन्टरव्यू व अस्पताल व कोल्ड स्टोरेज के साथ मेडिकल कालेज का वीडियो बनाकर वापस लौट गये।
जानकारी के अनुसार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पूर्व ब्लाक प्रमुख व बसपा के बाद समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रहे विजय यादव ने अपने अस्पताल परिसर में आयुष्मान योजना का लाइसेंस मिलने के बाद प्रचार प्रसार करने की गरज से दीपावली के मौके पर कुछ क्षेत्रीय संवाददाताओं , पोर्टल संचालकों व यूटयूबरों को टेलीफोन कर स्वागत समारोह में शामिल होने का निवेदन किया तथा अपने एक स्वजातीय कथित पत्रकार को यह जिम्मेदारी सौपा कि जिले के बड़े और वरिष्ठ पत्रकारों को भी कार्यक्रम में आमत्रिंत कर दे। इसके बाद सहयोगी ने जिले में काम करने वाले बड़े चैनलों व संगठन के लोगों को शुभ सूचना दे दी। और इसके बाद प्रेस वार्ता धूमधाम से सम्पन्न हो गयी। डेढ़ दर्जन पत्रकार इतने खुश हो गये कि डायरेक्टर साहब का समाचार प्रसारित करना भूल गये।
हालांकि विजय सिंह यादव समाजसेवी होेने के साथ-साथ मृदुभाषी व जनप्रिय व्यक्ति बसपा के साथ-साथ समाजवादी पार्टी में भी अपनी छाप पत्नी को जिला पंचायत का अध्यक्ष बनाकर छोड़ चुके है लेकिन सूत्रों की मानें तो विजय जी मूल रूप से नामी विधायक के अति करीबी माने जाते थे और इनके व्यवसाय को पंख पूर्व चर्चित विधायक ने ही मऊ जिले में लगाया था जिसकी उड़ान आज पूर्वांचल देख रहा है। मेडिकल कालेज के साथ-साथ अस्पताल, कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पम्प के साथ-साथ कई फारचूनर गाड़िया विजय की औकात को प्रदर्शित करती है लेकिन प्रचार प्रसार के चक्कर में कुछ कलाकारों ने ऐसा झटका दिया कि सर्वप्रिय नेता स्तब्ध रह गया। कि समाचार तो….।
हाइवे पर मौजूद होने के चलते मऊ से गाजीपुर के बीच में सरस्वती मेडिकल कालेज व अस्पताल की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। बेहतर इलाज के साथ-साथ यहॅा इलाज में प्रयोग होने वाली तमाम तकनीके व मशीने भी मौजूद है। पचोतर का बड़ा इलाका यहॅा अपने स्वास्थ्य का बेहतर लाभ पाता है। डा0 विजय यादव ने कहा कि कई तरह के मरीजों को हमारे अस्पताल मे निःशुल्क इलाज की सुविधा भी दी जाती है। उनके पास आयुष्मान कार्ड न हो तब भी गरीबो को हर सुविधा देना हमारा मूल लक्ष्य है।