Breaking News

गाजीपुर मे जादू या दुस्साहस : ट्रैक्टर ट्राली पर लदी सीमेंट की 125 बोरिया भी गायब*

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर। नोनहरा थानाक्षेत्र के रानीपुर डेरा स्थित सीमेंट की दुकान के बाहर सीमेंट की बोरियों से लदी ट्रैक्टर को चोरों ने गायब कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।

गांव निवासी मनोज यादव की सीमेंट की दुकान है। सुबह-सुबह उसे किसी ग्राहक के यहां सीमेंट भेजनी थी कि शाम को ही उसने अपनी दुकान के बाहर ट्रैक्टर को खड़ा किया था, जिस पर करीब 50 हजार रूपए कीमत की 125 बोरियां सीमेंट लदी थीं। सुबह जब वो दुकान पहुंचा तो रात में ही चोरों ने ट्रैक्टर को सीमेंट समेत गायब कर दिया था।

जिसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने आसपास काफी तलाश किया लेकिन न मिलने पर थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About IBN NEWS

Check Also

बलिया कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख की हिरोइन संग पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ,

बलिया,बलिया उत्तरप्रदेश बलिया , सदर कोतवाली पुलिस ने 17.01.2025 को जनेश्वर मिश्र हेतु पर उनि0 …