Breaking News

गाजीपुर :जमानिया ब्यापारी फेडरेशन के अध्यक्ष बने सतीश जायसवाल शकर गोस्वामी महामंत्री मनोनीत

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर। जिला इकाई द्वारा गुरुवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यपार मंडल ग़ाज़ीपुर द्वारा जमानिया रेलवे स्टेशन गांधी चौक पर व्यपारियो के सर्व सहमति से जमानिया के अध्यक्ष सतीश जायसवाल व महामंत्री संकर गोस्वामी को बनाया गया।

इस मनोनयन पर जिला अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बधाई देते हुए व्यपारियो के हर समस्याओं को ब्लॉक व जिला स्तर पर निस्तारण कराने की बात करते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का पूरा भरोसा दिलाया। जिला महामंत्री किशन शर्मा द्वारा बधाई देते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया।

जिला सचिव यसवंत राय ने बधाई देते हुए अध्यक्ष पद पर मोहर लगा दी।
मौके पर संदीप जायसवाल,रमेश जायसवाल, संतोष शर्मा मनोज विंध्याचल शर्मा,जितेन्द्र चौधरी,हैदर अख्तर वजीर बबलू सरफराज राराकेश,शुभम इत्यादि व्यापारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सांसद डिंपल यादव के जन्मोत्सव पर अयोध्या में पूर्व मंत्री पवन पांडे ने वितरण किया कंबल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या ,पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सांसद श्रीमती डिंपल …