Breaking News

गाजीपुर – छठ महापर्व;सीआरपीएफ ने गंगा घाटों पर चलाया वृहद स्वच्छता अभियान अनिल ने दिलाई शपथ

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

वाराणसी:छठ त्योहार के महापर्व के शुभ अवसर पर, सृजन सामाजिक विकास न्यास,सी आरपीएफ 95बटालियन, नगर निगम ने जम कर चलाया स्वच्छता अभियान।

छठ त्योहार के पूर्व संध्या पर असि घाट से लेकर संत रविदास घाट तक चला स्वच्छता अभियान जिसमें 95बटालियन सीआरपीएफ,सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम की रही भागीदारी, जिसमें मुख्य अतिथि सी आरपीएफ 95बटालियन के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुर ने सभी सम्मानित काशी वाशियो से आह्वान किया कि मां गंगा को स्वच्छ रखने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

अध्यक्षता कर रहे सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश के ब्रांड अंबेसेडर तथा नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर एक बृहद जन जागरुकता रैली भी निकलवाई ।

जिसका उद्देश्य था छठ त्योहार पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहो मां गंगा स्वच्छ हो तभी माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प पूरा हो

About IBN NEWS

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …