टीम आईबीएन न्यूज़
ब्युरो रिपोर्ट
गाजीपुर: और आज के बाद सुखबीर एग्रो कमोडिटीज लि0 कम्पनी फतेउल्लाहपुर के परिसर में अति बुजुर्ग फैक्ट्री प्रबन्धक ब्रदी नारायण श्रीवास्तव के छड़ी की आवाज नही गुजेगीं। फैक्ट्री के जी0एम0 से लगायत फालोअर तक श्रीवास्तव को बाबू जी के नाम से पहचानता था जो सुखबीर एग्रो एनर्जी परिवार से कई दशको से जुड़े हुये थे। फैक्ट्री की ओर से श्री श्रीवास्तव को सेवानिवृत्त कर बधाई दी गयी। श्री श्रीवास्तव इस समय 84 वर्ष के हो गये है।
इस बारे में बताते हुये महाप्रबन्धक प्रिन्स कुमार गक्खर ने बताया कि बद्री श्रीवास्तव ने छः दशको में कम्पनी में कई ऐसा काम किये जिससे सुखबीर समूह के साथ-साथ सहयोगियों को भी काफी लाभ मिला। उनके सराहनीय कार्य आज भी याद किये जाते है और आगे भी याद किये जाते रहेगें। इस मौके पर बद्री श्रीवास्तव को अंग वस्त्रम व पुष्प भी अर्पित किये गये। कार्यक्रम में सी0ए0 अश्वनी गर्ग, श्याम ठाकुर, एच0आर0 विपुल उपाध्याय, टुनटुन राय मौजूद थे। श्री श्रीवास्तव को सेल के एम0डी0 यशबीर सिंह आवंला, सुखबीर सिंह आंवला, पूर्व महाप्रबन्धक एम0एल0 अरोड़ा ने भी शुभकामनायें दी।