Breaking News

गाजीपुर:सामाजिक न्याय, समानता और मौलिक अधिकारों की रक्षा का अधिकार देता संविधान:बलिकरन

टीम आईबीएन न्यूज़

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर:ब्लॉक देवकली में देवसिया ग्राम सभा में संविधान पर गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीआईजी बलिकरन यादव और कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत सदस्य दिवेन्द्र यादव टिंकू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने की।इस अवसर पर पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव ने कहा, “संविधान हमारा मार्गदर्शक है, जो हमें समाज में सामाजिक न्याय, समानता और मौलिक अधिकारों की रक्षा करने का अधिकार देता है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव ने ग्रामीण वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हर सुख-दुख में आपके साथ हैं और हमेशा आपकी आवाज को बुलंद करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि बाबा भीमराव अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलने का फैसला लिया गया और पिछड़े समाज के सभी लोग एक मंच पर दिखाई दिए।

कार्यक्रम के संयोजक जिला पंचायत सदस्य दिवेन्द्र यादव टिंकू ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि सुजीत कुमार यादव के नेतृत्व में समाज को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। हम सभी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और संविधान के बारे में जानकारी प्राप्त की।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *