टीम आईबीएन न्यूज़
राकेश की रिपोर्ट
गाजीपुर: शादी हो या गम दुर्घटना हो या व्यापार राजनैतिक आयोजन में या जनसुविधा केन्द्रो का उद्घाटन हर कार्यक्रम में पहुंचकर पत्रकार व मीडिया की ओट लेकर इस पेशे व इससे जुड़े लोगों को बदनाम करने वाले दलालों का मनोबल आये दिन बढ़ता जा रहा हैं। हद तो यह हो गयी है कि देश के नामी गिरामी चैनलों की माइक आई0डी0 लेकर दलालों का टीम लीडर बने चर्चित युवक के चलते जिले के सभी ईमानदार पत्रकार व मीडिया से जुड़े संस्थान बदनाम हो रहे है। युवक को नया नाम कुछ घंटे पहले ही भाजपा के एक युवा नेता ने दिया है। जहा आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीम लीडर बनकर आशीर्वाद या सहयोग देने के बजाय गांधी जी का हरा प्यार लेकर आनंदित हुआ पूरा समूह।
पिछले कई महीनो से जिले में पत्रकार बताकर ग्राम प्रधान, सफाईकर्मी, अस्पताल संचालक विभिन्न विभाग के अधिकारियों से वसूली करने के तमाम मामले सामने आते रहते है। जिससे जिले में काम करने वाले विभिन्न संस्थानों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों व चैनलों से जुड़े वरिष्ठ संवाददाताओं को शर्मसार होना पड़ता है। कुछ ग्रामीण व कुछ शहर से जुड़े एक दर्जन से अधिक युवकों का एक समूह हर मामले में संलिप्त होता दिखाई देता है। इससे हो रही बदनामी को रोकने के लिये पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यबीर सिह जिले की मौजूदा डी0एम0 आर्यका अखौरी से मिले भी थे और मामले को गंभीरता से लेते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही थी लेकिन मामला समय के साथ आया गया हो गया।
कथित पत्रकारों का समूह आये दिन जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कवरेज के नाम पर पत्रकारिता जगत को बदनाम करते ही है आयोजक के दिमाग में भी बरिष्ठ पत्रकारों को लेकर भ्रम पैदा करते है। जिले में जनसुविधा व अन्य शुरू किये जाने वाले संस्थान के प्रचार प्रसार व आयोजक को साधुवाद देने की आड़ में अपनी रोटी सेकने वाले लोगों के आचरण से समूचा पत्रकार समाज मर्माहत है। एक निजी कार्यक्रम में सम्मान के नाम पर गांधी जी का प्यार बटोरने वाले 13 कथित पत्रकारों में देश के दो बड़े चैनलों की माइक आई0डी0 लेकर मीडिया की आड़ से दलालों का हुजूम जुटाने वाले कथित पत्रकार को लेकर लगातार जिले भर में थू-थू हो रही है। जवकि आयोजक और समर्थक खिल्ली उडा रहे है। जबकि मौके पर मौजूद तीन पत्रकार गांधी जी का प्यार लेने से इंकार कर गये और कह दिये कि हम तो ऐसे ही आपके साथ है इस घटना से दलाल और आयोजक हतप्रभ है।
इस संदर्भ में यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि इस तरह का घिनौना आचरण व पैसे की हवस मीडिया के सभ्य व ईमानदार समाज को गर्त में ढकेल रहा है। जबकि दिव्य लोग राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के अध्यक्ष के0एन0 शर्मा ने कहा कि कुछ अज्ञानी मीडिया को दलाली व अवैध कमाई का जरिया मानकर बदनाम करने पर आमादा है। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन व सरकार को सख्ती करनी चाहिये। श्रमजीवी पत्रकार के महामंत्री शिक्षक रहे वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार मधुरेश ने कहा कि जिलाधिकारी को ऐसे पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने में संकोच नही करनी चाहिये। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष व नेशनल चैनल के रिपोर्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि पत्रकारिता जो भी करे कोई परेशानी नही है। पत्रकारिता की आड़ में धन उगाही उचित नही है।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार और पूर्वांचल डाटकाम के संपादक व प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि पत्रकारित पेशा नही मिशन है और इसमे ईमानदारी व विश्वसनीयता ही व्यक्ति को शिखर पर ले जाती है गलत सोच व कार्य करने वाले समय के साथ स्वतः समाप्त हो जायेगें। उ0प्र0 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ0प्र0 के स्थानीय जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कुमार पाण्डेय ने पत्रकारिता की आड़ में होने वाली बदनामी पर दुख जताया है और कहा है कि ऐसे कृत्य को नजर अंदाज करने वाले अफसर व नेताओं को भी ध्यान देना चाहिये।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले कदापि पत्रकार नही हो सकते। जो लोग भी ऐसा कर रहे है वह ठीक नही है। यूटयूबर व अन्य जानकारी देने वाले एपो से जुड़े लोग भ्रम फैलाते है। हर समझदार व्यक्ति को पहले यह जरूर सोच लेना चाहिये कि सामने वाला पत्रकार है कि नही इसके बाद ही इसपर अंकुश लगना संभव है। गाजीपुर के सबसे बड़े जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यबीर सिंह ने भी वसूली व पत्रकारांे की होने वाली बदनामी पर चिन्ता जताई है और कहा है कि एसोसिएशन इस तरह की कुछ जानकारी सामने आने के बाद जिलाधिकारी को मिलकर मामले को गंभीरता से देखने का निवेदन किया है आगे भी इर तरह की हरकते न हो इसके लिये पूरा संगठन जिम्मेदारी से लोगों को जागरूक कर रहा है।