सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मण्डलअध्य्क्ष अशोक चौधरी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की
बैठक की अध्यक्षता धर्मेंद्र गौतम ने की था मण्डल अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया ,अशोक चौधरी जी ने पार्टी की पदाधिकारीयो से कहा कि पार्टी की नीतियो से जन जन तक ले जाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को लगन और ईमानदारी से जुड़ना होगा और पार्टी को मजबूत करना होगा मंडल अध्य्क्ष अशोक चौधरी ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री उतरप्रदेश शासन ओमप्रकाश राजभर के दिशा निर्देश पर नए लोगो को जिमेदारिया दी जिनमे मीडिया मंडल प्रभारी की जिमेदारी अजय कुमार भारती व जिला हापुड़ प्रभारी की जिमेदारी वेदप्रकाश निमेष को दी ओर कहा कि पार्टी की नीतियों को आगे ले जाने में मीडिया की भूमिका अग्रणीय रही है ।
रिपोर्ट अजय भारती IBN 24×7 news गाजियाबाद
Tags उत्तरप्रदेश ग़ाज़ियाबाद
Check Also
08 जनवरी 2023 को है पत्रकार एकता यात्रा का होगा सम्मान समारोह
अनुस्मारक 7 सन्दर्भ: 2027/पएयागो/सम्मान दिनांक 07 जनवरी 2023“”भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया …