देवरिया
खुखुन्दू – स्थानीय पुलिस द्वारा रामअवध पुत्र केशव राजभर सा0 धनौती लाला थाना खुखुन्दू देवरिया, 02 राजकुमार पुत्र रामअधार सा0 पडरी बाजार थाना खुखुन्दू देवरिया* अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 जरकैंन मे कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
Check Also
पहल संस्था द्वारा शहीदों की याद मे ‘श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन 15 अगस्त को
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज पिछले तमाम वर्षो की भातीं इस वर्ष भी पहल संस्था शहीदों …