ससुराल में अपमानित दामाद ने फ़न्दा लगाकर दी जान
खड्डा, छितौनी । बीती रात ससुराल में पिटाने से अपमानित दमाद ने 25 फुट ऊपर आम के पेड़ की टहनी पर फन्दा लगाकर मरने की मामला प्रकाश में आया हैं ।
सुचना पर पहुची मुकामी पुलिस ने पेड़ के नीचे जमीन पर पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी है । खबर लिखे जाने तक ससुर द्वारा नशे के हालत में अपने परिवार से वाद – विवाद करके घर के पीछे आम के पेड से लटक कर जान दे देने की तहरीर थाने को दी है।
शुक्रवार / शनिवार की रात गोरखपुर से रिक्शा चला कर हनुमानगंज थाना के ग्राम पनियहवा स्थित ससुर शिवनाथ निषाद के घर लौटा l
खड्डा थाना के ग्राम भेड़ियारी निवासी 32वर्षीय सुरेन्द्र निषाद अपने पत्नी पाना देवी से कुछ बात को लेकर वाद – विवाद किये फिर मार – पीट करने लगे। सुबह सुरेन्द्र निषाद द्वारा आम के पेड के टहनियों पर फन्दा लगा कर मरने की सुचना मुकामी पुलिस को मिली। मौके पर पहुचे एस. आई .महेन्द्र चौधरी , शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिये हैं l
इस सन्बन्ध में एस ओ हनुमानगंज दिलीफ पाण्डेय ने कहा कि शव को मेडिकल रिपोर्ट के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही सही तथ्य सामने आ सकेगा ।
रिपोर्ट अरविन्द प्रताप ibn24x7news खड्डा कुशीनगर
Tags उत्तरप्रदेश कुशीनगर खड्डा
Check Also
छात्रों की नहीं लग पा रही कक्षा तो एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व …