Ibn24x7news रिपोर्ट
ओमप्रकाश कुमार खड्डा कुशीनगर
खड्डा कुशीनगर
आज जिलाधिकारी कुशीनगर माननीय श्री अनिल कुमार सिंह जी , खड्डा विधायक श्री जटाशंकर त्रिपाठी ,खड्डा एस डीएम अरविंद कुमार खड्डा थानाध्यक्ष , बाढ़ खण्ड एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी के द्वारा ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली के ठोकर नम्बर 3 पर बाढ़ से बचावा लिए कोई बिन्दुओं पर कटान व कार्यो का जायजा लिये जिलाअधिकारी ने बाढ से बचाव सक्रिय रहने का आदेश किया, और खड्डा विधान सभा क्षेत्र के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी जी भी महजूद रहे भाजपा कार्यकर्ता रहे।
Tags खड्डा
Check Also
3:50 करोड़ लागत की चिकित्सालय बनेगा नया भवन का काम शुरू
दो मजिला भवन पुराने भवन अटेच बनेगा जिसमें 30 बेड वार्ड, लेबर रूम ,ऑपरेशन थिएटर …