जनपद के विकास खण्ड खड्डा स्तिथ मलहिया में रामबिहारी हरिराम एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा बाबू रामबिहारी हरिराम महाविद्यालय एवं बाबू हरिराम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भूमि पूजन कराया गया
भूमि पूजन के दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जिलाजीत यादव ने शिलापट्ट का अनावरण किया।
अपने उदबोधन में श्री यादव ने बताया कि इस पिछड़े इलाके में महाविद्यालय और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खुलने से छात्रों को कही दूर नही भटकना पड़ेगा, एवं इससे क्षेत्र का विकास होगा।
इस अवसर पर हरिराम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और महाविद्यालय के प्रबन्धक वीर बहादुर यादव, अध्यक्ष रामबहादुर यादव, लालबहादुर यादव, पदेन सदस्य रीता यादव, आकांक्षा यादव, रामानन्द यादव, रामनाथ यादव, गजेन्द्र यादव सभासद, प्रदीप शर्मा, दुर्गेश, प्रीतम जायसवाल, धर्मदेव जायसवाल सहित अधिकांश लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट ओमप्रकाश ibn24x7news खड्डा कुशीनगर
Tags उत्तरप्रदेश कुशीनगर खड्डा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …