– SSP के सख्त तेवर अपराध पर अंकुश ना लगा पाने वाले थानेदार सजेती, गोविंद नगर और सचेंडी को किया लाइन हाजिर।
– एसएसपी के पीआरओ संजीव कांत मिश्रा बने गोविंद नगर के प्रभारी निरीक्षक और इंस्पेक्टर समर बहादुर यादव बने PRO
– घाटमपुर, गोविंद नगर और अनवरगंज के सर्किल ऑफिसर भी बदले, आरके चतुर्वेदी गोविंद नगर।
– सीओ सैफ़ुद्दीनबेग अनवरगंज और शैलेन्द्र सिंह को बनाया घाटमपुर सीओ।
– 13 थानेदारो के साथ साथ 8 दरोगाओं के कार्यक्षेत्रों में भी किया गया बदलाव।
Tags कानपूर
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …