कानपुर में मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
राहगीरों से मोबाइल लूट वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गुरुवार को बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया|
एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि चेकिंग के दौरान एनएलसी चौकी के पास एक बाइक पर तीन युवक आ रहे थे। उनके साथ दूसरी बाइक पर आ रहा एक युवक चेकिंग देख भाग निकला। शक के आधार पर चौकी प्रभारी मुन्नालाल ने तीनों बाइक सवारों को रोककर गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। मौके पर कागज न दिखा पाने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तो उन्होंने बताया कि वे राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात करते हैं। आरोपियों की पहचान मो. कासिम, फुरकान दोनों निवासी मीरपुर कैंट और मो. सुहैल निवासी बाबूपुरवा के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 12 मोबाइल बरामद किए। चौकी प्रभारी मुन्नालाल ने बताया कि चेकिंग देख एक युवक ने बाइक मोड़ फरार हो गया। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने भागने वाले युवक का नाम पवन साहू निवासी मीरपुर कैंट बताया है। आरोपियों के मुताबिक, पवन भी उनके साथ चोरी करता था
Tags उत्तरप्रदेश कानपुर
Check Also
छात्रों की नहीं लग पा रही कक्षा तो एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व …