Ibn news Team लखनऊ
उदयपुर। आम आदमी पार्टी उदयपुर जिले की विधानसभा खेरवाड़ा में ग्राम संपर्क एवं वार्ड अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की मीटिंग आज धुलेव त्रृषभदेव ब्लांक के पगलया जी गार्डन में हुई । विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए पार्टी बूथ स्तर पर अभियान चलाएगी।
विधानसभा कोऑर्डिनेटर प्रकाश चंद्र मीणा ने कहा कि दिल्ली और गुजरात में आम आदमी पार्टी को जनता द्वारा समर्थन के रूप में दिए गए बहुमत से आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। कांग्रेसी और बीजेपी के कुशासन के खिलाफ जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है।
वर्तमान में खाद की समस्या को लेकर हर किसान परेशान हैं ।
आदिवासी क्षेत्र में सरकारी भर्ती को लेकर आज तक हमारे आदिवासी क्षेत्र में टीएसपी क्षेत्र में नौकरी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान खेरवाड़ा विधानसभा कोऑर्डिनेटर प्रकाश चन्द्र मीणा,महेंद्र खराडी, महेंद्र जी मुकेश, राजेन्द्र, लालूराम, लोकेश, बंसी, राकेश, हितेश, ललित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।