संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत
इलाहाबाद- कर्नलगंज थाना क्षेत्र के सलोरी मोहल्ले में गत दिनों अपने देवर के यहां आयी एम महिला की गुरूवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। मायके पक्ष के लोगों ने मारीपीट हत्या का आरोप लगाया है।
खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के करबला मोहल्ला निवासी राजू की 36 वर्षीय पत्नी वन्दना देवी 19 जून को अपने देवर रामराज निवासी सलोरी थाना कर्नलगंज के यहां गयी थी। जहां उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे पति शव लेकर खुल्दाबाद आ गया। वहीं सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा करते आरोप लगाया कि वन्दना की मारपीट कर हत्या की गयी। मायके पक्ष ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी देते हुए पति ने बताया कि मृतिका के कोई संतान नही थी। पति प्राइवेट काम करता है।
Tags इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …