वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओं पर हमला, दो सिपाही घायल
इलाहाबाद- घूरपुर थाने के समीप वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की सुबह एआरटीओ व उनकी टीम पर कुछ दबगों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान दो सिपाही घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची ने मौके से दो लोगों को हिराशत में लेकर पूंछताछ कर रही है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ओवर लोडिंग को लेकर चलाये जा रहे अभियन के तहत एआरटीओ परिवर्तन भूपेश गुप्ता रविवार की सुबह घूरपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोग वाहनों के चेकिंग का विरोध करते हुए एआरटीओं पर हमला बोल दिया। इस दौरान वहां मौजूद दो सिपाहियों ने विरोध किया तो उन्हें मारपीट करके घायल कर दिया। इस सूचना पर घूरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिराशत में लेकर थाने गई। पुलिस ने घायल सिपाहियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और मौके से पकड़े गये दिनेश गुरू और जितेन्द्र का नाम प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गये लोगों में कुछ लोग पत्रकारिता का धौंस जमाकर अवैध कारोबार का बढ़वा दे रहें है। पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि एआरटीओं से रविवार की सुबह कुछ लोगों से बात-विवाद हुआ है। जिसमें छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से पकडे गये दिनेश गुरू और जितेन्द्र से पूंछताछ की जा रही है।
Tags इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …