Breaking News

इलाहाबाद: मंडल में संरक्षा, सुरक्षा एवं समय पालन पर विशेष ध्यान

मंडल में संरक्षा, सुरक्षा एवं समय पालन पर विशेष ध्यान
अनावश्यक चेन पुलिंग में 622 पकड़ाये, छह को जेल
इलाहाबाद- इलाहाबाद मंडल द्वारा यात्रियों की संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रैक का नवीनीकरण एवं आरओबी आरयूबी बनाकर समपारों को समाप्त किया जा रहा है। साथ ही अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि मानवरहित समपारों पर यात्रियों को ‘गेट मित्रों’ द्वारा जागरुक किया जा रहा है। स्टेशनों पर पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा गाड़ियों को समय पर चलाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। संरक्षा विभाग के कर्मचारी लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि जानवरों को आवारा न छोड़ें, कैटल रनओवर होने के कारण गाड़ियां विलंबित होती है। इसके अतिरिक्त अलार्म चैन पुलिंग के दुरुपयोग को रोकने हेतु यात्रियों को जागरुक किया जा रहा है कि बिना उचित कारण चैन पुलिंग न करें तथा अनावश्यक चेन पुलिंग करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। एक अप्रैल से 21 जून तक कुल 266 लोगों को अनावश्यक चेन पुलिंग करते हुए पकड़ा गया और उन्हें दोषी पाया गया। उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए छह लोगों को जेल भेजा गया, शेष से 1,90,292 रूपये जुर्माना वसूला गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …