बेकाबू बोलेरों घर में घुसी, एक की मौत, दूसरा घायल
इलाहाबाद- सरायममरेज थाना क्षेत्र के कलना बाजार में शुक्रवार दोपहर बेकाबू बोलेरों एक घर में जा घुसी। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि एक युवक हुआ है। आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शान्त कराया।सराय ममरेज के कलना बाजार धीरज कुमार भारतीय 18वर्ष पुत्र राजबली तीन भाई दो बहनों तीसरे नम्बर का था। बताया जा रहा है कि धीरज शुक्रवार की घर से दूध लेकर दुकान पर देने जा रहा था। रास्ते मेें एक बेकाबू बोलेरों अचानक अनियंत्रित होकर विकास पुत्र राज कुमार जायसवाल के घर में जा घुसी। इस दौरान बोलेरों की टक्कर लगने से धीरज कुमार व विकास घायल हो गये। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों को उपचार केे लिए लेकर भागे। लेकिन रास्ते में धीरज कुमार की मौत हो गई। जबकि विकास का उपचार किया जा रहा है। उधर आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और चालक सहित दो लोगों को हिराशत में ले लिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …