फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
इलाहाबाद-नगर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पुराना कटरा मम्फोर्डगंज मोहल्ले में एक युवक ने कतिपय कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
कर्नलगंज के पुराना कटरा मम्फोर्डगंज निवासी आशीष कुमार यादव उर्फ शनि 28वर्ष पुत्र रमेश चन्द्र यादव एक भाई एक बहन थे। वह एक प्राइवेट कम्पनी में काम करके किसी तरह अपना खर्च चलाता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गये। वह भी अपने कमरे में दूसरी मंजिल पर सोने चला गया। बुधवार की सुबह वह जब कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसे बुलाने के लिए गये। जहां वह कमरे के अन्दर साड़ी के सहारे पंखे के चुल्ले से लटक रहा था। परिवार के लोग उसे फन्दे से उतारा और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गये। जहां चिकित्सकोंने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। उसके पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है। परिजनों कहना है कि वह विगत कुछ दिनों से शांत रहने लगा था। उसने आत्महत्या क्यों की इस सवाल का जबाब परिवार के लोग नहीं दे सके।
Tags इलाहाबाद
Check Also
610 ग्राम गांजा सहित महिला को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा पूरे हरियाणा में …