ध्वस्त नालियों-गलियों की मरम्मत कराने की मांग
इलाहाबाद- छत्रपति शिवाजी महाराज जन कल्याण समिति इलाहाबाद के तत्वावधान में चक निरातुल वार्ड 28 के लोगों की एक बैठक समाजसेवी श्याम सुन्दर सिंह पटेल की अध्यक्षता में डी.डी.विश्वकर्मा स्कूल चक निरातुल में सम्पन्न हुई। जिसमें मोहल्ले के विकास बरसाती पानी
का जलभराव रोकने तथा क्षतिग्रस्त नाली नाला व गडढे में तब्दील जगमल हाता की सड़क की मरम्मत हेतु लोगों ने मांग रखी।
लोगों ने बताया कि बरसाती पानी उनके घरों में घुस जाता है, उससे निराकरण के लिए ध्वस्त नाले-नालियों की मरम्मत तथा गलियों में इंटरलाॅकिंग करायी जाए। श्याम सुन्दर सिंह पटेल ने बताया कि आपकी सारी समस्याओं के समाधान के लिए पत्र व्यवहार किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है यह चिंता का विषय है। बरसात का मौसम है यदि पन्द्रह दिनों में उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मोहल्ले के निवासी जल संस्थान के महाप्रबंधक तथा रेलवे महाप्रबंधक के कार्यालय पर घेराव करेंगे। बैठक में रामनाथ शर्मा, रामधन सिंह, अमरनाथ सिंह, ए.के.पाण्डेय, मान सिंह, राजाराराम, राम किशोरी सचान, चित्रा पाल, प्रेम पकाश आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags इलाहाबाद
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …