तीन दिन से गायब युवक का शव यमुना में मिला
इलाहाबाद- नगर के करली थाना क्षेत्र के सदियापुर यमुनाघाट पर तीन दिन पूर्व घर से निकले युवक का शव रविवार की सुबह पानी में पाया गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
करेली के सदियापुर निवासी शिवकुमार निषाद 20वर्ष पुत्र साजन निषाद किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व वह अपनी पत्नी को उसके मायके घूरपुर छोड़कर वापस लौटा था और अपने घर से सुबह घर से खाना खाकर निकला। जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया। रविवार की सुबह उसका शव सदियापुर गांव के समीप घाट पर यमुना में उतराता हुआ दिखाई दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान कराया। खबर मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों कहना है कि वह तैरना नहीं जानता था, उन्हें आशंका है कि गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
Tags इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज कूरेभार : ब्रांडेड कंपनी का नकली उत्पाद बेचने पर व्यापारी के खिलाफ केस
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा कूरेभार सुल्तानपुर। = कुरेभार कस्बे में संचालित एक दुकान से ब्रांडेड …