तमंचा सटाकर व्यापारी से एक लाख की लूट
इलाहाबाद- करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चैकी के समीप तगादा करके लौट रहे एक व्यापारी को दो बाइक सवार पांच अज्ञात बदमाशों ने तमंचा अड़ाकर एक लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। ब्यापारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अतरसुई थाना क्षेत्र के दरियाबाद मोहल्ला निवासी ब्रम्हदीन केसरवानी पुत्र विश्वनाथ केसरवानी की कोतवाली क्षेत्र के जानसेनगंज में इलेक्ट्रानिक की दुकान चलाता है। वह प्रत्येक रविवार यमुनापार क्षेत्र में तगादे के लिए जाता है। रविवार को वह मेजा से लगभग एक लाख रूपये का तगादे का पैसा वसूलकर बाइक से लौट रहा था। जैसे ह ीवह करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर पुलिस चैकी के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया और तमंचा सटाकर रूपये से भरा बैगकर फरार हो गये। व्यापारी ने तत्काल पुलिस चैकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचपड़ताल शुरू कर दी है।
Tags इलाहाबाद
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …