ट्रेन की चापेट मे आने से जौनपुर अघ्यापक की मौत
इलाहाबाद– इलाहाबाद जंक्शन पर सोमवार की दोपहार अपने घर जौनपुर जाने के लिए रेलवे जक्शन पहुंचे एक अध्यापक की ट्रेन की चापेट मे आ जाने से मौत हो गयी। शव को जीआरपी ने अज्ञात मे ही पोस्टमार्टम हाउस के लिये भेज दिया था। जहंा मंगलवार को जीजा के द्वारा शव की शिनाख्त की गयी।
जानकारी के अनुसार गांव हरौली थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर निवासी शुहैल अहमद 35 वर्ष पुत्र मो0 दकरीया दो दिन पर्व अपने बहन नाइदा बानों पत्नी इतेशाम अहमद निवासी करैली आये हुए थे। सोमवार को घर जौनपुर जाने के लिये दोपहर घर से रेलवे जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिये निकले थे। जक्शन के प्लेट फार्म 6 व 7 पर ट्रेन की चापेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची जीआरपी पुलिस ने शव को अज्ञात मे ही पोस्टमाटर्मा हाउस भेज दिया था।
मगंलवार को जब भाई शुहेल अहमद घर नही पहॅुचे तो जीजा उसकी तालाश मे रेलवे जक्शन पहुंचे और वहा जीआरपी पुलिस से जब पूछताछ की और जब फोटो देखा तो शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम हाउस पहुचे। जीजा ने बताया कि जौनुपर मे ही किसी कालेज मे अघ्यापक है। एक पुत्र पत्नी नेकहत और चार भाई,तीन बहन मां नूर अफजा है।
Tags इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …