जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटी तो सबसे पहले खरीदंूगा जमीन: महंत
इलाहाबाद- जिस दिन कश्मीर से 370 धारा हटेगी, सबसे पहले मैं फौजी भाईयांे परम बलिदानी (शहीदों) का मंदिर बनाने के लिए जमीन खरीदूंगा और सभी फौजी भाइयों का मंदिर बनाऊंगा। उक्त विचार श्री मीतादास आश्रम हरिचंद्रपुर ठेकमा आजमगढ़ के महंत बजरंग मुनि उदासीन ने रविवार को सिविल लाइंस में पत्रकारों से व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 370 धारा हटाने के लिए कहा था, तो हटाए। अब तो सरकार पूरी मेजोरिटी में भी है। इसके अलावा एंटी टेरेरिस्ट मिलट्री कोर्ट का कानून बनना चाहिए, इसका गठन होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि सत्ता सुख के लिए चंद राजनेता चालें चल रहे है। कश्मीर में आतंकवाद पर अब नकेल है, लेकिन हालात अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। कश्मीर के अंदर गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है। पाकिस्तान एवं आईएसआई को पता चल चुका है कि एक गोली चलेगी तो जवाब में सौ मिलेंगी। उन्होने कहा कि कश्मीर हमारा है। कश्मीर में आतंकवाद पर कहा कि कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा। यहां राजनीतिक पार्टिंयां चालें चलती हैं। कश्मीर में विकास कार्य किए गए हैं। राजनीति तमाशा बनी है। आज के राजनैतिक हालातों पर पूछे सवाल पर महंत ने कहा कि आज की राजनीति तमाशा बन गई है। राजनीति में गंभीरता नहीं रह गई है।
धर्म का बंटवारा करके वोट बैंक की राजनीति की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के लगाम पर महंत ने कहा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को खत्म करने सभी देशों को एक साथ आना चाहिए। हथियारों की होड़ भी खत्म होनी चाहिए। इससे आतंकवाद पर लगाम लगेगी। कहा की देश के सैनिकों को और बेहतर मदद एवं सुविधाएं मिलनी चाहिए। हमारी सेना के जवान जब शहीद होते हैं तो केन्द्र सरकार को एक करोड़ और राज्य सरकार को एक करोड़ की मदद देनी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ हमारी आवाज उठती रहती है।
Tags इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …