Ibn news Team
आम आदमी पार्टी, राजस्थान
केजरीवाल की 18 जून की श्रीगंगानगर महारैली में सीकर से जायेंगी 100 बसे
सीकर। आम आदमी पार्टी सीकर इकाई द्वारा शनिवार को ब्लाक पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारणी से संवाद आयोजित किया गया राजस्थान के सह प्रभारी दिल्ली विधायक नरेश यादव ने जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों की ब्लॉक इंचार्जों के साथ संवाद किया । प्रदेश महासचिव महेंद्र मांडिया ने कहा की सीकर जिले से सभी विधानसभा क्षेत्रों से कुल मिलाकर 100 बसे 18 जून को श्रीगंगानगर में होने वाली महारैली जिसमे दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे जायेंगी। इसके पश्चात सीकर शहर में कल्याण जी का मंदिर से कोतवाली मोड तक तिरंगा यात्रा सीकर जिला अध्यक्ष झाबर खीचड़ और दिल्ली विधायक नरेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ निकाली । तिरंगा पदयात्रा के बाद राजस्थान सह प्रभारी दिल्ली विधायक नरेश यादव ने संबोधन में सबको महारैली में आमंत्रित किया और उड़ीसा में हुए रेल हादसे के पीड़ितों के लिए मौन रखकर शरदांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष ट्रेड विंग डॉ सुनील धायल,यूथ विंग जिला अध्यक्ष मुकेश ऑलराउंडर, कार्यलय प्रभारी शिवनाथ सिंह, डॉ विंग जिला अध्यक्ष बी एल अचेरा,लोकसभा अध्यक्ष अशोक शर्मा,जिला सचिव रामकुमार, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजी लाल महरिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बुधराम बाबा, लीगल विंग संयुक्त सचिव गोकुल गोदारा,लोकसभा सचिव कालूराम , खंडेला ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह, बजरंग बाजिया आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन कवि गजेंद्र सिंह कविया ने किया।
डॉ सुनील धायल,
मीडिया टीम,
आप, राजस्थान
9314767576