आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मार पीट व अपहरण का मुकदमा दर्ज
मझौलीराज नगर के वार्ड संख्या एक नीवासीनी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर सात लोगों के विरुद्ध अपहरण व मार पीट का आरोप लगाया है | आरोप यह है कि पीड़ित महिला की युवती शौच करने गयी थी रास्ते में एक युवक युवती का अपहरण कर लिया जिसकी शिकायत करने युवती की माँ युवक के घर पहुंची तो हरीकेश ‘ सुरेंद्र ‘ छोटू ‘ पिंटू ‘ काशीनाथ ‘ गुड्डी देवी उक्त शिकायत करने गयी महिला को मारे पिटे | पुलिस ने माँ सुमन देवी पत्नी राम विलास की दी हुयी पर धारा 363′ 504’ 506 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई शुरू कर दिया है |
रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया
Check Also
मवई अयोध्या – फेसबुक पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज
मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल अयोध्या बाबा …