सराहनीय कार्य जनपद मीरजापुर दिनांक-02/07/2018
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा एक पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे 10 राशि पशु बरामद
02 अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप किया गया सीज
श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दि0-02/07/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी, चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान थाना अहरौरा में 01 पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाये जा रहे 10 राशि पड़वा बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप सीज
थाना अहरौरा में दि0-02-07-2018 को उ0नि0 श्री आलोक कुमार सिंह मय हमराह गश्त/चेकिंग ड्यूटी में लगे थे कि चित्तविश्राम तिराहे पर एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखायी दिया। वाहन पर संदेह होने पर उ0नि0 व हमराहगण द्वारा उक्त वाहन को रोकवाकर चेक किया गया तो उक्त पिकअप वाहन संख्या-एमपी 66 जी 1701 में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे 10 राशि पड़वा/पड़िया बरामद हुये। उक्त के सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0-163/18 धारा 11 पशु कुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा 02 अभियुक्त *क्रमशः 1-आमिर हुसैन पुत्र मुख्तार, 2-नसीम पुत्र समसुद्दीन निवासीगण देवरी कला थाना बबुरी जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया।
उक्त समस्त कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण निम्नवत हैः-
1- उ0नि0 श्री आलोक कुमार सिंह थाना अहरौरा।
2- कां0रणविजय कुशवाहा थाना अहरौरा।
3- कां0अखिलेश सिंह थाना अहरौरा।
4- कां0सुमित सिंह थाना अहरौरा।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
देवरिया – सम्मान की इच्छा ही अपमान को जन्म देती हैं. राघवेन्द्र शास्त्री
Ibn news Team DEORIA देवरिया जिले के ग्राम खुखुंदू में चल रहे सात दिवसीय श्री …