मिर्गी आने से पोखरे में डूबा, युवक की हुई मौत
अहरौरा/मीरजापुर– स्थानीय थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध सहुवाईन का पोखरा है। पोखरे के किनारे खड़े युवक को मिर्गी का दौरा आने लगा है और वह पोखरे में गिर गया जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक रियाज उर्फ भीमा पुत्र मकबूल उम्र लगभग पैतीस वर्ष निवासी सत्यानगंज अहरौरा बाजार ठेला चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इसके कच्ची गृहस्थी में दो छोटे छोटे बच्चें है। परिवार में मातम का दौर पसरा है।इस घटना के बारे में परिवार वालों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है और अहरौरा पुलिस भी इस घटना से अज्ञानता जाहिर कर रही है।
गोला सहुवाईन के पोखरे के बारें में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन साल के भीतर एक न एक मौत इस पोखरे में होती रहती है।
रिपोर्ट हरिकिशन अग्रहरि ibn24x7news अहरौरा/मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
कोठीभार थाने पर मनाया गया अंर्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
Ibn24×7news सिसवा बाजार महराजगंज रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक …