पीछे से तेज रफ्तार बाइक चलती ट्रक में घूसी, मौत
अहरौरा – मीरजापुर– स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर किलर रोड से बाइक सवार राजेश कुमार यादव उम्र 32 वर्ष पुत्र घूरन यादव निवासी लठिया कला जनपद चन्दौली वाराणसी की ओर जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रात्रि के आठ बजे थे। वह तेज रफ्तार से घाटमपुर पहुंचा था कि आगे जा रही ट्रक में भिड़ गया। घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई। उसका सिर कुचल गया था जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गयी थी। अहरौरा पुलिस को तत्काल सूचना दी गई तो चौकी प्रभारी बूढ़ादेई आलोक कुमार सिंह हमराहियों संग मौका – ए – वारदात पर पहुंचे और जामातलाशी से मोबाइल व कुछ कागजात मिले जिसके आधार पर उसके घर सूचना दी।पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के चुनार भेजवा दी गई है। घटना में संलिप्त ट्रक फरार बताया जा रहा है।
जहाँ घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों में ड्राइवरिंग गलतियों को लेकर कई प्रश्न खड़े हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर परिजनों में सूचना से ही मातम पसरा हुआ है।
रिपोर्ट हरिकिशन अग्रहरि ibn24x7news अहरौरा – मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
प्लास्टिक बैन पर लोगों जागरूक करते हुये दिलायी गयी शपथ
Ibn24×7news परतावल /महाराजगंज जनपद महराजगंज के स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परतावल से समस्त नगर पंचायत …