बाईक ने साईकिल सवार वृद्ध को मारा धक्का हुई मौत
मिर्जापुर: अहरौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर नहर के पास तेज रफ्तार बाईक सवार ने वृद्ध को मारा धक्का घटनास्थल पर हुई मौत l वृद्ध टूवर बिन्द उम्र 65 वर्ष सोनपुर पीएनसी कम्पनी के पास साईकिल से रोड क्रास कर रहा था तभी सामने से बाईक सवार ने मारा धक्का जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाईक पे बैठी महिला को अहरौरा सीएचसी में उपचार के लिये भेज दिया गया l मौके पर पहुंची पुलिस , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया |
रिपोर्ट आशीष पाण्डेय ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
50 करोड़ के लागत से गोशाईगंज भीटी व महरुआ मिझौड़ा मार्ग का होगा कायाकल्प
गोशाईगंज भीटी के लोग भी आसानी से पहुंच सकेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक 1 लाख की …