अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
सड़क दुर्घटना में फार्मासिस्ट राकेश कांत वर्मा की मौत,कोतवाली नगर के साईदत्ता कुटिया के पास हाईवे पर हुआ हादसा।ट्रक ने बाइक सवार फार्मासिस्ट को पीछे से मारी टक्कर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में तैनात थे राकेश कांत वर्मा, मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर से दवा लेकर लौट रहे थे वापस, प्रतापगढ़ के मूल निवासी थे राकेश कांत वर्मा।
