अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी व मारपीट का मामला। वीडियो बना कर वायरल करने वाले नाबालिक बालक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। नाबालिक पर वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप। गुनाह का वीडियो बनाना भी गुनाह। मुख्य आरोपी सूरज सिंह समेत तीन गिरफ्तार।नाजायज असलहा भी बरामद। कुमारगंज पुलिस ने की गिरफ्तारी, 2 दिन पूर्व स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी व हुई थी मारपीट। नाबालिग बालक में बनाया था वीडियो। वीडियो बनाने वाला नाबालिक भी गया जेल।
