
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
इज्जत बचाने में जान गवाने वाले युवती का मामला।परिजनों ने युवती का शव रखकर अंबेडकरनगर रोड किया जाम। थाना महाराजगंज के गणेश बाबा के पास रोड किया जाम।50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग।तीन ब्राह्मण नेता मौके पर मौजूद।आरोपी है जेल में।थाना महाराजगंज के तार गौहान गांव का मामला। खेत में चारा लेने गई युवती से हुआ था दुष्कर्म का प्रयास।विरोध में हुई थी घायल।लखनऊ ट्रामा सेंटर में हुई मौत।