
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
छावनी परिषद आर्मी एरिया में संभावित तेंदुए के पद चिन्ह मिलने से लोगों में दहशत।छावनी परिषद ने जारी किया एलर्ट पत्र।लोगों से की अपील।जमथरा घाट से मिरान घाट गुप्तार घाट मार्ग पर अकेले या साइकिल से ना टहले। स्कूली बच्चों को खास किया गया अलर्ट। जब तक वन विभाग संभावित तेंदुआ को पकड़ नहीं लेता तब तक रहें सचेत।