Breaking News

अदलहाट मिर्जापुर : सरकारी राशन के दुकान से 46 बोरी राशन हुआ चोरी

सरकारी राशन के दुकान से 46 बोरी राशन हुआ चोरी
मिर्जापुर:  अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौडि थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर के गांव में सरकारी राशन के दुकान में हुयी चोरी |
खबर के अनुसार अदलहाट थाना के गरौँडी गांव में सरकारी राशन के दुकान से 46 बोरा राशन चोरी हो गया |
कोटेदार राजेन्द्र सोनकर का कहना है ! की 26 जुलाई 2018 को मैंने अपने दुकान में राशन उतरवाया और शाम को दरवाजा बंद करके तीन ताला से अच्छी तरह से लॉक करने के बाद मै अपने घर चला गया |और जब 29 जुलाई 2018 को आकर अपना दुकान खोला तब मेरे पैरो तले जमीं खिसक गयी ! और देखा की राशन गायब था और गांव के मुखिया को बुलाया गया |
जब राशन गिना गया तब 46 बोरा राशन कम था ! जिससे गरीब परिवारों का राशन रोक दिया गया है ! और अगले मही ने देने के लिये कही गया है  और ग्रामीणों का कहना है ! की अगले साल भी इसी समय बरसात के मौसम मे ही चोरी हुआ था। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है ! और लगता है ! की इसका भी खुलासा नहीं हो पायेगा ।
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज़ संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, घर के कमरे में …