सरकारी राशन के दुकान से 46 बोरी राशन हुआ चोरी
मिर्जापुर: अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौडि थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर के गांव में सरकारी राशन के दुकान में हुयी चोरी |
खबर के अनुसार अदलहाट थाना के गरौँडी गांव में सरकारी राशन के दुकान से 46 बोरा राशन चोरी हो गया |
कोटेदार राजेन्द्र सोनकर का कहना है ! की 26 जुलाई 2018 को मैंने अपने दुकान में राशन उतरवाया और शाम को दरवाजा बंद करके तीन ताला से अच्छी तरह से लॉक करने के बाद मै अपने घर चला गया |और जब 29 जुलाई 2018 को आकर अपना दुकान खोला तब मेरे पैरो तले जमीं खिसक गयी ! और देखा की राशन गायब था और गांव के मुखिया को बुलाया गया |
जब राशन गिना गया तब 46 बोरा राशन कम था ! जिससे गरीब परिवारों का राशन रोक दिया गया है ! और अगले मही ने देने के लिये कही गया है और ग्रामीणों का कहना है ! की अगले साल भी इसी समय बरसात के मौसम मे ही चोरी हुआ था। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है ! और लगता है ! की इसका भी खुलासा नहीं हो पायेगा ।
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
ब्रेकिंग न्यूज़ संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, घर के कमरे में …