लेखपाल को मारने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अदलहाट मिर्जापुर : क्षेत्र के भुइलीखास गाँव में बुद्धवार को सरकारी कार्य से गये लेखपाल को मारने,सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करने,सरकारी कागज को फारने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ देश शाम सरकारी लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जानकारी के अनुसार भुइलीगाँव का लेखपाल मनसा राम पांडेय बुद्धवार को गाँव में किसानों को हिस्से से सम्बंधित दिये गये षट वार्षिक खतौनी बाटा था।
जिसको लेने के लिए गाँव के रामनरायन पुत्र शिव बदन, राजकुमार व पवन निवासी भुइलीखास के बुलाने पर लेखपाल गाँव में पहुचा।गाँव के इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक मिनी ब्रांच भुइलीखास के पास जैसे ही पहुचा रामनरायन अपने दो पुत्रों के साथ गाली गलौच देते हुए लात घुसे व कुर्सी से तीनों ने मिलकर पिटाई कर दी।
जिसमें लेखपाल के आँख के ऊपर चोट लगाकर खून निकलने लगा।और तीनों ने षट वार्षिक खतौनी व ख उत्तर पुस्तिका को फाड़ दिया।देर शाम थाने पर पहुचा लेखपाल ने तीनों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।जिसपर अदलहाट पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 323,332, 353,405,आईपीसी की धारा लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 3/4 के तहत देररात मुकदमा दर्ज किया।पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक वृजेश सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
जिला कारागार में कैदी तैयार कर रहे राष्ट्र ध्वज ,10 हजार तिरंगों का रखा गया लक्ष्य
राष्ट्र ध्वज तिरंगा झंडा को समय से तैयार कर राष्ट्र को करेंगे समर्पित ब्यूरो …