योगी सरकार में विद्यालय द्वारा अबैध रूप से टी सी और रिजल्ट के लिए प्रधानाचार्य द्वारा मनमानी वसूली
मिर्जापुर– अदलहाट – जहां सरकार दावा कर रही है , की पुरे उत्तर प्रदेश में सभी बच्चो को कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दिया जायेगा | जिसके लिए सरकार बच्चो को निःशुल्क बैग , स्कूल यूनिफार्म , जूता ,और यहाँ तक की बच्चो को भोजन भी दिया जा रहा है | लेकिन स्कूल के प्रिंसपल अपने दो पैसे के लालच में क्या नहीं करते है |
ऐसी ही एक खबर की मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लॉक में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेढौना अदलहाट मिर्ज़ापुर में हाइस्कूल स्कूल के रिजल्ट और टीसी के नाम पर सभी बच्चों से अवैध रूप से 100 से लेकर 200 रुपये तक का मनमानी रूप से वसूली किया जा रहा हैं ! जो छात्र पैसा नहीं देने के लिए कह रहा है उसे उसका न रिजल्ट दिया जा रहा है | और न ही टी सी जिसका जानकारी होते ही अपना दल यस नेता अभिषेक सिंह ने मनमानी वसूली के खिलाफ उच्चअधिकारियो से फोन पर अवगत करा दिये है ! और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी ऑनलाइन शिकायत किया गया है !
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …