महीनों से लापता नाबालिक लड़की अचानक पहुँची थाने
मिर्ज़ापुर 27 जुलाई 2018- अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की वंदना कुमारी पुत्री कमलेश उम्र 17 वर्ष दिनांक 30 मई 2018 को अपने परिवार वालो को सब्जी खरीदने के लिये कह कर अदलहाट बाजार आई थी ! लेकिन अदलहाट के ही पथरौरा गांव का विकास पटेल ने बहाल फुसला के पूना भगा ले गया था ! परिवार वालो ने काफी खोजबीन के बाद 12 जुन को पथरौरा मिलपर के विकास पटेल , नीरज पटेल पुत्रगण राकेश पटेल के खिलाफ भगाने का मुकदमा लिखाया था ।पुलिस ने अपहरण का मुकदमा कायम कर युवती के खोज बिन में लग गई । अचानक 27 जुलाई को लड़की थाने आ गई ।
पुलिस ने युवती को उसके माता पिता को सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही के लिये जुट गई है !
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
हरिजन बस्ती की जमीन को भूमाफिया ने जबरन किया कब्ज़ा
रिपोर्ट रमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत गीडा थाने में ग्राम बोक्टा …