नशे में धुत बाईक सवार का बाईक फिसला, दो घायल
मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर दुर्गा जी चढ़ाई के पास नशे में धुत बाइक सवार का बाइक फिसला दो युवक घायल। घायल युवक राजकुमार पटेल पुत्र भग्गन 25 वर्ष व चंदन पुत्र महेंद्र 22 साल निवाशी परौरा नारायणपुर के रहने वाले हैं। दोनों युवक बाइक से लखनिया दरी पिकनिक मनाने जा रहे थे। स्थानीय लोगो ने दोनों घायलों को अहरौरा सीएचसी पहुँचाया। जहां दोनो का उपचार जारी है। नशे में धुत युवक ने जो उपचार हुआ था वो खोल दिया |
रिपोर्ट आशीष पाण्डेय ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …