नदी के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव
मिर्जापुर- अदलहाट थाना क्षेत्र के कैलहट मार्ग पर पहाड़ी गांव के पास कलकलिया नदी में एक युवक का शव मिलने से पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गयी है |
अज्ञात शव मिलने की सुचना पर ग्रामीणों की सैकडो भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी ! खबर के अनुसार कुछ लोग शौच के लिए गए थे ! की अचानक एक की नजर नदी के किनारे लगी शव पर पड़ी शव को देखते ही गांव में तरह – तरह की चर्चा होने लगी फिर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को सुचना दी ! थाना प्रभारी ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है |
शव को देखकर यह अंदेशा लगाया जाता है ! की युवक की हत्या कर शव नदी में फेका गया है ! उसके सर पर गंभीर चोट के निशान है ! और दोनों पैर के घुटने के निचे कटने की निशान है ! घटना स्थल को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जाता है !की हत्यारे युवक की हत्या करने के बाद वाहन को रोड के किनारे लगाकर उसको उठाकर नदी के किनारे ले जाने के बाद उसके शरीर के ढोका बांधकर नदी में फेक दिए थे |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
मानव रचना के एनुअल कल्चरल फेस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री फेम मिलिंद गाबा परफॉर्म करेंगे
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस 30 और 31 मार्च को …