थाना अदलहाट अन्तर्गत भुइलीखास क्षेत्र में चारपाई बिछाने की बात को लेकर छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की गड़ासे (धारदार हथियार) द्वारा सनसनीखेज हत्या का सफल अनवारण व घटना में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार
विदित हो की दिनांक-06.07.18 को ग्राम भुइली खास में चारपाई बिछाने की बात को लेकर बड़े भाई सच्चन व छोटे भाई सुदर्शन में कहासुनी हुई, नशे में धुत छोटे भाई सुदर्शन द्वारा गड़ासे (धारदार हथियार) से बड़े भाई सच्चन को घायल कर देना व ट्रामा सेन्टर बी0एच0यू वाराणसी में इलाज के दौरान सच्चन की मृत्यु । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादिनी श्रीमती शीला देवी पत्नी स्व0 सच्चन बियार नि0 ग्राम भुइली खास थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा दिनांक 07.07.18 को मु0अ0सं0-222/18 धारा 304 IPC बनाम एक नफर अभियुक्त पंजीकृत कराया गया था।
घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के कुशल पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा मुखबिरों का जाल बिछाकर सूचना एकत्र कर दिनांक 08.07.18 को घटना में शामिल अभियुक्त सुदर्शन पुत्र स्व0 कान्ता नि0 ग्राम भुइली खास थाना अदलाहट जो कहीं भागने की फिराक में बडभुइली नहर पुलिया पर मौजूद है कि मुखबिर की सूचना पर दिनाक 08.07.18 को समय करीब 18.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया व अभियुक्त सुदर्शन की निशानदेही पर अभियुक्त के घर पर पतलब में छुपा कर रखे गणासे (आलाकत्ल) को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:- सुदर्शन पुत्र स्व0 कान्ता निवासी ग्राम भुइलीखास थाना अदलहाट मीरजापुर।
बरामदगीः- गणासा मय लाठी सहित (आल कत्ल)।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अदलहाट मीरजापुर।
2. उ0नि0 भरत राम प्रजापति थाना अदलहाट मीरजापुर।
3. कां0 अखिलेश यादव थाना अदलहाट मीरजापुर।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि/सुजीत कुमार ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …